नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट HindiBureau.com पर, आज हम आपको बताएंगे कि Google AdSense के लिए Apply करने से पहले अपनी साइट कैसे तैयार करें। जिससे की आपकी साइट जल्दी से जल्दी Approve हो सके।
Adsense Apply करने से पहले ये गलतियां न करें
ज्यादातर लोग यही गलती करते है जो नए ब्लॉगर है। उन्हे नहीं पता होता की Adsense के लिए Apply करने से पहले क्या-क्या करना जरुरी होता है।
Adsense के लिए अप्लाई करने से पहले नीचे दी गई गलतियों को कभी न करे।
- जो Theme मिली उसी पर Work करना स्टार्ट कर दिया
- Only 10 से 12 पोस्ट लिखना
- किसी दूसरे का कंटेंट कॉपी करके अपलोड कर दिया
- Copywrite इमेज का यूज़ करना
- सिर्फ About us और Contact us पेज बना लिया
- 300 वर्ड्स से भी कम की पोस्ट लिखना
अगर आप ऊपर बताई गई गलतियों को नहीं करते है, तो आपको एडसेंस का अप्रूवल जल्दी मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा।
जिससे की आपको Adsense का अप्रूवल जल्दी मिल सके और आप भी अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कमा सके।
ये भी पढ़े :- किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग का Theme (Template) कैसे पता करे
Adsense Apply करने से पहले क्या करे
- अपनी साइट को वर्डप्रेस या ब्लॉगर में सेटअप करें।
- Adsense friendly theme (template) का चयन करें।
- About us, Contact us, Privacy Policy, Disclaimer, Terms and Conditions के पेज Create करे।
- कम से कम 20-25 पोस्ट लिखे।
- सभी पोस्ट कम से कम 500-600 Words की हो।
- सभी पोस्ट का SEO करना।
- Keywords Research के Use से Keywords सेलेक्ट करना।
- साइट को Google Search Console में ऐड करना।
- साइट ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए Unique Keywords चुनें।
ये भी पढ़े :- .COM Domain को सिर्फ 274 रुपए में खरीदे
अगर आप ऊपर बताई गई टिप्स को फॉलो करते है तो मैं गारंटी के साथ कह सकता हु। आपकी साइट को Google Adsense से Approval मिल जायेगा वो भी बहुत जल्दी।
सबसे पहले अपनी साइट के लिए प्लेटफार्म चुने की आप अपनी साइट को कहा पर आसानी से चला सकते है।
WordPress या Blogger
उसके बाद अपनी साइट के लिए Adsense Friendly थीम सेलेक्ट करे। जिससे की Adsense का Approval मिलने में आसानी हो।
ब्लॉग पर कम से कम 20 पोस्ट पब्लिश करे। उसके बाद Daily या Weekly पोस्ट अपलोड करते रहे।
ध्यान रहे आर्टिकल कम से कम 500 Words की हो उससे ज्यादा होगा। तब भी चलेगा लेकिन इससे कम Words का आर्टिकल न लिखे।किसी दूसरे का आर्टिल्स कॉपी करके अपनी साइट पर कभी भी पब्लिश न करे अपना खुद से बनाया हुआ यूनिक आर्टिकल ही पब्लिश करे।
सभी आर्टिकल्स का On-Page SEO और Off-Page SEO जरूर करे इससे भी आपकी पोस्ट जल्दी रैंक करेगी।
Google Adsense के लिए Apply करने से पहले इन सभी बातों का जरूर ध्यान रखें।
अगर आप इन सभी टिप्स को फॉलो करते है तो आपकी साइट के Approve होने के चांस ज्यादा से ज्यादा बढ़ जायेंगे, और आपकी साइट जल्दी ही Approve भी हो जाएगी।
तो ये थी पोस्ट जिसमे हमने बताया एडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले क्या क्या करना जरुरी है। अगर आपको हमारा Article पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
साथ ही कमेंट करके बताएं आपको हमारा आर्टिकल (Google Adsense के लिए Apply करने से पहले क्या करें) कैसा लगा। आपके एक कमेंट से हमे मोटिवेशन मिलती है।
हमारे लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
aapne bahut hi achha likha hai aur aise hi information sabke sath share krte rahe. thanks share karne ke liye
हमारा उद्द्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद करना है बस आप अपना प्यार बनाये रखे।
Thnxx Bhai…….
Agar app support me India ki theme buy karna chahte Hain to contact kare +917265828363
Content Achha hona chaiye bhai.
fir chahe Generatepress use kro ya Newspaper theme.